Yaar Humari Baat Suno Rajesh Khanna - Roti
Song : Yaar Hamari Baat Suno
Music : Laxmikant-Pyarelal
lyrics : Anand Bakshi
Singers : Kishore Kumar
यार हमारी बात सुनो, ऐसा इक इंसान चुनो
जिसने पाप ना किया हो, जो पापी ना हो
कोई है चालाक आदमी, कोई सीधा सादा
हममें से हर एक है पापी, थोड़ा कोई ज़्यादा
हो कोई मान गया रे, कोई रूठ गया
हो कोई पकड़ा गया, कोई छूट गया
यार हमारी बात सुनो, ऐसा एक बेईमान चुनो...
इस पापन को आज सजा देंगे, मिलकर हम सारे
लेकिन जो पापी न हो, वो पहला पत्थर मारे
हो पहले अपने मन साफ़ करो रे
फिर औरों का इंसाफ करो
यार हमारी बात सुनो, ऐसा इक नादान चुनो...
जिसने पाप ना किया हो, जो पापी ना हो
कोई है चालाक आदमी, कोई सीधा सादा
हममें से हर एक है पापी, थोड़ा कोई ज़्यादा
हो कोई मान गया रे, कोई रूठ गया
हो कोई पकड़ा गया, कोई छूट गया
यार हमारी बात सुनो, ऐसा एक बेईमान चुनो...
इस पापन को आज सजा देंगे, मिलकर हम सारे
लेकिन जो पापी न हो, वो पहला पत्थर मारे
हो पहले अपने मन साफ़ करो रे
फिर औरों का इंसाफ करो
यार हमारी बात सुनो, ऐसा इक नादान चुनो...
Post a Comment