Mere Khwabon Mein Jo Aaye Dilwale Dulhania Le Jayenge (1995)
Mere Khwabon Mein Jo Aaye Dilwale Dulhania Le Jayenge (1995)
Song: Mere
Khwabon Mein Jo Aaye
मेरे ख़्वाबों में
जो आए
आ के मुझे छेड़
जाए
उससे कहो कभी सामने तो आए
मेरे ख़्वाबों में जो आए…
कैसा है, कौन है, वो जाने कहाँ है
जिसके लिए मेरे
होंठों पे हाँ है
कैसा है, कौन है, वो जाने कहाँ है
जिसके लिए मेरे होंठों पे हाँ है
अपना है या
बेगाना है वो
सच है या कोई
अफ़साना है वो
देखे घूर-घूर के
यूँ ही दूर-दूर से
उससे कहो मेरी नींद न चुराए
मेरे ख़्वाबों में
जो आए
आ के मुझे छेड़ जाए
उससे कहो कभी
सामने तो आए
मेरे ख़्वाबों में
जो आए…
जादू सा जैसे कोई
चलने लगा है
मैं क्या करूँ दिल
मचलने लगा है
जादू सा जैसे कोई चलने लगा है
मैं क्या करूँ दिल
मचलने लगा है
तेरा दीवाना हूँ, कहता है
वो छुप-छुप के फिर क्यों रहता है वो
कर बैठा भूल वो, ले आया फूल वो
उससे कहो जाए चाँद
ले के आए
मेरे ख़्वाबों में
जो आए
आ के मुझे छेड़ जाए
उससे कहो कभी सामने तो आए
मेरे ख़्वाबों में
जो आए
आ के मुझे छेड़ जाए
उससे कहो कभी
सामने तो आए
मेरे ख़्वाबों में
जो आए…
Post a Comment