Tere Nainon Ke Main Deep Jalaoonga Lyrics - Anuraag (1972)
Movie/album: Anuraag (1972)
Singers: Lata Mangeshkar, Mohammed Rafi
Song Lyricists: Anand Bakshi
Music Composer: Sachin Dev Burman
Music Director: Sachin Dev Burman
Director: Shakti Samanta
Music Label: Saregama
ओ तेरे नैनो के
मै दीप जलाऊगा
अपनी आंखो से
दुनिया दिखालाऊगा
तेरे नैनो के ...
अच्छा
वो क्या है
एक मंदिर है
उस मंदिर मे
एक मूरत है
ये मूरत कैसी
होती है
तेरी सूरत जैसी
होती है
वो क्या है
मै क्या जानू छाव
है क्या और धुप है क्या
रंग-बिरंगी इस
दुनिया का रूप है क्या
वो क्या है
एक पर्वत है
उस पर्वत पे
एक बादल है
ये बादल कैसा
होता है
तेरे आंचल जैसा
होता है
वो क्या है
मस्त हवा ने
घूंघट खोला कलियो का
झूम के मौसम आया
है रंग-रलियो का
वो क्या है
एक बगिया है
उस बगिया मे
कई भवरे है
भवरे क्या रोगी
होते है
नही दिल के रोगी
होते है
ऐसी भी अनजान नही
मै अब सजाना
बिन देखे मुझको
दिखता है सब सजाना
अच्छा
तो वो क्या है
वो सागर है
उस सागर मे
इक नैया है
अरे तूने कैसे
जान लिया
मन की आंखो से
नाम लिया
वो क्या है
Post a Comment