Mehfil mein meri kaun ye deewana aa gaya Lata & Rafi Film Albela (1952)
Film: Albela
Music Director: C
Ramchandra
Lyricist:
Rajinder Krishan
Singer: Lata
Mangeshkar Mohammad Rafi
महफ़िल में मेरे कौन ये दीवाना आ गया
जब शम्मा ने पुकार तो
परवाना आ गया,
ओ परवाना आ गया
आना है मेरे पास तो खंजर
को देख लो
खंजर को देख लो, देख लो
अजी यूँ कहो कि आँख के
नश्तर को देख लो
देखा तुझे तो
हुस्न पे मर जाना आ गया,
ओ मर जान आ गया
जब शम्मा ने
पुकारा तो परवाना आ गया,
ओ परवाना आ गया
दीवाने, दीवने अपनी मौत
का भी डर नहीं तुझे
दीवाने ऐसे होते हैं खबर
नहीं तुझे
ऐ हुस्न होशियार
कि दीवाना आ गया,
कि दीवान आ गया
जब शम्मा ने
पुकारा तो परवाना आ गया,
ओ परवाना आ गया
Post a Comment