Header Ads

Aapne Yaad Dilaya Toh Mujeh Yadd Aaya - Aarti (1962 ) Lata & Mohammad Rafi

Aapne Yaad Dilaya Toh Mujeh Yadd Aaya  - Aarti (1962 ) Lata & Mohammad Rafi



https://youtu.be/a2GDqh22-GI


Download Song                     Download Play 



आपने याद दिलाया तो मुझे याद आया..

के मेरे दिल पे पढ़ा था कोई ग़म का साया

आपने याद दिलाया


मै भी क्या चीज़ हू खाया था, कभी तीर कोई

दर्द अब जा के उठा, चोट लगे देर हुयी

तुमको हमदर्द जो पाया, तो मुझे याद आया

के मेरे दिल पे पढ़ा था कोई ग़म का साया

आपने याद दिलाया


मै ज़मीन पर हू ना समझा, ना परखना चाह

आसमान पर ये कदम, झूमके रखना चाह

आज जो सर को झुकाया, तो मुझे याद आया

के मेरे दिल पे पढ़ा था कोई ग़म का साया

आपने याद दिलाया


मैने भी सोच लिया, साथ निभाने के लिए

दूर तक आऔन्गि मैं, तुमको मनाने के लिए

दिल ने एहसास दिलाया, तो मुझे याद आया


आपने याद दिलाया, तो मुझे याद आया..

No comments